Sunday, April 21, 2024

यूरेशिया फाउंडेशन ने कराया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ: ग्राम खिवाई में शनिवार को स्वामी शिवानन्द सरस्वती कन्या इण्टर कॉलेज में यूरेशिया फाउंडेशन के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिया का आयोजन सीनियर व जूनियर वर्ग में किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय अलतशा, तृतीय सादिया तथा जूनियर वर्ग में प्रथम अंतिमा, द्वितीय पायल, तृतीय स्थान खुशबू ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 150 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग लिया था। कार्यक्रम में पुरस्कृत कर छात्राओं की सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
यूरेशिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विकासदीय त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। बच्चों द्वारा की गई मेहनत एवं लगन से पढ़ाई का फल भी मिलता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान देना भी जरूरी है। ताकि बच्चे समाज में गलत कार्य करने से परहेज करें। जिस बच्चे को आज हम अच्छे संस्कार दे रहे हैं, वहीं कल का भविष्य होगा।
संजय त्यागी ने कहा कि कड़े परिश्रम से ही सफलता के मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इंसान बनने व बनाने का केंद्र शिक्षण संस्थान ही होता है। बच्चों को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना सिखाना भी बेहद जरूरी है।
स्वामी रामानन्द सरस्वती ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे विद्यार्थी खुद को पहचाने और समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष विकासदीय त्यागी, संजय त्यागी (सचिव), नरेन्द्र त्यागी (संरक्षक) व कॉलेज के संस्थापक स्वामी रामानन्द सरस्वती, कविता शर्मा प्रधानाचार्य, सुदेश त्यागी, ममता, सीमा, प्रियंका, जूली, डोली, विशाखा, राखी आदि अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Latest News