Thursday, January 23, 2025

बिजनौर: पुलिस-प्रशासन से असंतुष्ट युवक ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मुत्यु की गुहार

Must read

  •  डॉक्टर की लापरवाही से चली गई पत्नी की जान
  • सीएम पोर्टल पर दरोगा ने लगाई झूठी रिपोर्ट

बिजनौर: पुलिस प्रशासन से असंतुष्ट युवक ने राष्ट्रपति को पत्र भेज कर इच्छा मुत्यु की गुहार लगाई है। एक डॉक्टर की लापरवाही से अपनी पत्नी की जान गंवाने वाले युवक का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा।
अमित कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह जिला मेरठ के ग्राम घाट,पोस्ट पांचली हाल निवासी: भरत बिहार कॉलोनी, मंडावर रोड, बिजनौर ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा को डिलीवरी के लिए डा.रेनू सिंह के कुन्दन हॉस्पिटल में भर्ती किया था। उसकी पत्नी ने दिनांक 08 अगस्त शाम 4:10 मिनट पर एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन करते वक्त पेट की कोई नस काट दी, जिससे पेट में ब्लड चला गया। डॉक्टर ने यह बात परिजनों को नहीं बताई। रात को 3 बजे ब्लड के लिए बोला तो अमित ने बिना देरी किए अपना ब्लड उपलब्ध करा दिया। उसके बाद डा.रेनू सिंह ने बिना कुछ बताए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। इस पर पूजा को 09 अगस्त को सुबह 6:30 बजे मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया। वहां अल्ट्रासाउण्ड में पता चला कि पेट में ब्लड चला गया। सुभारती के डॉक्टर ने बताया कि अगर डा.रेनू चाहती तो अपने हॉस्पिटल में ही दुबारा से ऑपरेशन करके ब्लड रोक सकती थी। सुभारती के डाक्टरों ने बहुत कोशिश की, परन्तु वह पूजा को बचा नहीं पाए।
युवक ने पुलिस स्टेशन, सी.एम.ओ.कार्यालय, डी.एम.कार्यालय, महिला आयोग, एस.पी.ऑफिस, मुख्यमंत्री पोर्टल सब जगह न्याय पाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। यह भी आरोप लगाया कि थाना कोतवाली शहर के एस.आई.ललित कुमार ने उससे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दोनों पक्षों से बात हुई लिख दी। सीएमओ कार्यालय से मुख्यमंत्री पोर्टल पर रिपोर्ट लगायी गई कि डा.रेनू के बाहर होने के कारण जांच लम्बित है, जबकि डा.रेनू दिनांक 08 अगस्त 2023 से आज तक अपने ही अस्पताल में मरीज देख रही हैं। बिजनौर प्रशासन से इंसाफ की कोई उम्मीद न होने से असंतुष्ट होकर वह राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है।