Thursday, January 23, 2025

फसल अवशेष के उचित प्रबंधन हेतु कृषकों को किया जाए जागरूक: डीएम

Must read

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आत्मा योजनान्तर्गत हुई गवर्निंग बोर्ड की बैठक
  • कृषि कार्ययोजना एवं मिलेटस पुरोद्धार सहित 05 कार्यों का हुआ अनुमोदन

सहारनपुर: जिलाधिकारी डा.दिनेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, आत्मा गवर्निंग बोर्ड, एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्डयू योजना एवं कृषि यंत्रीकरण की अन्य योजनाओं के सामान्य संचालन के लिए गठित समिति की बैठक आहूत की गई।
डा.दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषक जागरूकता जनपद स्तर पर एवं कृषक गोष्ठियों का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर करवाने के साथ-साथ वॉल पेंटिंग, होर्डिंग्स, फसल अवशेष प्रबन्धन में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार वाहनों, प्रदर्शनियों के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इन जागरूकता कार्यक्रमों में कृषकों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाए। कृषक बंधुओं को सरकार द्वारा पराली के उचित प्रबंधन के दृष्टिगत दी गयी सुविधाओं की जानकारी दी जाए।
बैठक में इनसीटू योजना के कार्यक्रमों, मैकेनाईजेशन के कार्यक्रमों, आत्मा योजना की वर्ष 2023-24 की जिला कृषि कार्य योजना, उत्तर प्रदेश मिलेटृस पुनरोद्वार कार्यक्रम वर्ष 2023-24, आत्मा योजनान्तर्गत केवीके में स्थापित कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन की मरम्मत कराकर रेंज बढाने के प्रस्ताव को उप निदेशक कृषि डा.राकेश द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सदन के द्वारा सर्वसम्मति से प्राप्त उक्त प्रस्तावों को अनुमोदित किये गए।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, डीडी कृषि डा.राकेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजीव कुमार सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, डीसीओ सुशील कुमार, सहायक निदेशक मत्सय डा.मुक्ता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, एआर कोपरेटिव एस.एन.शर्मा सहित समिति के सदस्य एवं कृषकगण उपस्थित रहे।