27 अगस्त को चतुर्थ नेशनल चेतन चौहान अवार्ड-2023 का आयोजन

0
168

गजरौला: आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में नयी दिशा में 27 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले स्व.चेतन चौहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023 के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाईजेशन ऑफ इण्डिया (एस.पी.ओ.) के अध्यक्ष पूर्व खिलाड़ी नमन भारद्धाज एवं वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि व विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस भव्य समारोह में देश भर के विभिन्न खेलों के 150 से अधिक खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को अवार्ड एवं ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा।
चेतन चौहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023 से सम्बन्धित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डा.राजीव त्यागी ने बताया कि नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित ’कान्स्टीट्शनल्स क्लब ऑफ इण्डिया में देश के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर कपिल देव एवं मदनलाल इन उभरते खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार डा.वी.पी.एस.अरोड़ा, सी.ई.ओ.अजय श्रीवास्तव, कुलपति डा.राकेश यादव, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, डा.राजेश सिंह, बालाजी मलयप्पन, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रताप सिंह, मारूफ चौधरी, विक्रान्त चौधरी, डा. विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एस.एस.बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here