Thursday, January 23, 2025

वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में तीज महोत्सव का हुआ आयोजन

Must read

मेरठ: शनिवार को वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स तीनों शाखाओं में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
“हरियाली तीज” हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी के बच्चे पारंपरिक पोशाक पहन कर आए। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने कविता एवं भाषण प्रतियोगिताएं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा V-XII की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी बच्चों ने प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया।
मेहंदी प्रतियोगिता में वंशिका कक्षा 9वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जोया कक्षा 9वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दीक्षा कक्षा दसवीं और अविका कक्षा आठवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया व समस्त अध्यापकगण को तीज की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और तीज का महत्व बताया और कहा कि इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और बच्चे भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल व समस्त अध्यापकगण एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का योगदान रहा।