Thursday, January 23, 2025

वेंकटेश्वर संस्थान में ध्वजारोहण सांस्कृतिक समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Must read

  • संस्थान के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के विभिन्न गीतों एवं तरानो पर समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर स्वतंत्रता दिवस समारोह ’जश्ने आजादी’ को यादगार बना दिया

मेरठ। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह ’जश्ने आजादी’ को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुंबई से आए मशहूर अभिनेता एवं एक्शन डायरेक्टर ग्रैंड मास्टर शिफूजी/शौर्य भारद्वाज एवं फिल्म डायरेक्टर वसीम अमरोही ने वेंकटेश्वरा संस्थान प्रबंधन व हजारों छात्र-छात्राओं के साथ ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
संस्थान के तिरंगा मैदान में आयोजित में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह ’जश्ने आजादी’ का शुभारंभ मुंबई से आए फिल्म अभिनेता ग्रैंड मास्टर शिफूजी, समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, फिल्म डायरेक्टर वसीम अमरोही, सीईओ अजय श्रीवास्तव आदि ने ध्वजारोहण, तिरंगे के गुब्बारे व सफेद कबूतर उड़ाकर एवं भारत माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
इस अवसर पर समूह चेयरमैन के प्रधान सलाहकार डा.वी.पी.एस.अरोड़ा, कुलपति डा.राकेश यादव, कुलसचिव प्रो.पीयूष पांडे, सुरक्षा निदेशक रिटायर्ड एसपी राम यश सिंह, सीओ गुरु दयाल सिंह कटियार, मेरठ परिसर से डा.प्रताप सिंह, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, एस.एस.बघेल, डा.वी.बी.बोरा, डा.राजेश सिंह, डा.एस.एन.साहू, डा.सी.पी. कुशवाहा, अरुण गोस्वामी, नीतूश्री पाल, बालाजी, सी.एफ.ओ.विकास भाटिया, डा.लक्ष्मण सिंह रावत, एम.एस डा.आईबी राजू, अभिनव राणा, अंकित कौशल, अमल विश्नोई, तापोस, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।