Sunday, April 21, 2024

प्रबन्ध निदेशक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ। राष्ट्रीय पर्व 77वां स्वतंत्रता दिवस पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व के अवसर पर चैत्रा वी.प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा डिस्काॅम मुख्यालय, ऊर्जा भवन, मेरठ स्थित प्रागंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस की इस पावन बेला पर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को हार्दिक शुभकामनाए दी।
प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों/अधिकारिकों एवं उपस्थित सम्मानित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्काम को सर्वश्रेष्ठ डिस्काम बनाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी निष्ठा, लगन एवं टीम भावना से कार्य कर, डिस्काम को नयी ऊचाईयों पर ले जाने के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के साथ-साथ, उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें देने के लिए हमेशा तत्पर है।
15 अगस्त के शुभ अवसर पर चैत्रा वी. प्रबन्ध निदेशक, ने ऊर्जा भवन प्रांगण में हारश्रंगार व आवंला का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण किया गया। एस.के.पुरवार निदेशक(का.एवं प्रबं.), द्वारा मोगरा तथा बेल पत्थर का पौधा एल.के.गुप्ता वरिष्ठ सलाहाकार द्वारा रोपित किया गया।
पश्चिमांचल के अन्तर्गत अपने जनपदों में सर्वाधिक विद्युत बिल जमा करने मे उल्लेखनीय योगदान देने वाली, रशीदा ब्लॉक थाना भवन जनपद शामली, संगीता ब्लॉक रजपुरा जनपद मेरठ, रजनी ब्लॉक बागपत जनपद बागपत, बबीता ब्लॉक मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर, सुमन रानी निटोली ब्लॉक फरूखनगर गाजियाबाद, गीता राघव ब्लॉक शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, अमिता देवी ब्लॉक स्याना बुलन्दशहर, ममता शर्मा ब्लॉक डिवाई बुलन्दशहर, प्रतिभा ब्लॉक मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर, ममता ब्लॉक सरूरपुर जनपद मेरठ की दस विद्युत सखियों को प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अधिकारी वर्ग में प्रबन्ध निदेशक की टीम-ए का मुकाबला एल.के.गुप्ता(वरिष्ठ सलाहाकार) टीम-बी से हुआ, जिसमें कड़े मुकाबले के बाद टीम-ए ने विजय हासिल की। महिला वर्ग में टीम-ए मेरठ क्षेत्र मेरठ तथा टीम-बी डिस्काॅम मुख्यालय के बीच रस्साकसी की प्रतियोगिता का कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें टीम-ए ने विजय हासिल की। इसी प्रकार खिलाड़ी संवर्ग में मांगेराम टीम-ए तथा आशुतोष शर्मा की टीम-बी के बीच रस्साकसी की जोर आजमाइश हुयी जिसमें टीम-ए ने विजय हासिल की। विजयी टीमों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।
पश्चिमाचल डिस्काम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इं.रचित खन्ना, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, नोएडा, इं. अवधेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बबराला, इं.धर्मेन्द्र आनन्द, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, चांदपुर, इं.मृत्युंजय पाठक, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-अष्टम, गाजियाबाद, इं.राजीव कुमार आर्य, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चतुर्थ, गाजियाबाद, इं.आनन्द गौतम, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड गढ, इ.राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्त, विद्युत वितरण नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, मुजफफरनगर, इ.धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता(रेडस), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., मेरठ, इं.शिवम त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, नोएडा, इं.विनय कुमार, उपखण्ड अधिकारी-तृतीय, रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, रामपुर, इं. संजीव चैरसिया, अवर अभियन्ता, शाहबाद गेट, रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, रामपुर, इं.आलोक तिवारी, अवर अभियन्ता, पहाडी गेट, रामपुर अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, रामपुर को प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संदीप पाण्डेय अधीक्षण अभियन्ता द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर धीरज सिन्हा मुख्या अभियन्ता, मुकेश कुमार मुख्य अभियन्ता, विवेक दीक्षित मुख्य अभियन्ता, आरिफ अहमद मुख्य अभियन्ता, बी.एल.मौर्य मुख्य अभियन्ता, अनिल कुमार जायसवाल मुख्य अभियन्ता, रविन्द्र ढाका मुख्य अभियन्ता (जानपद), ए के.त्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), राजीव कुमार अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

Latest News