Thursday, January 23, 2025

वृह्द गौ संरक्षण केंद्र सरूरपुर का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Must read

  • गौशालाओं में गोवंश के भरण-पोषण के लिए अब ₹50 प्रति पशु खर्च किये जायंगे
  • गौशालाओं में नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज वृह्द गौ संरक्षण केंद्र सरूरपुर का औचक निरीक्षण किया। गौ संरक्षण केंद्र में 808 गोवंश पाएंगे जिसमें 505 नर व 303 मादा संरक्षित पायरेट जिसमें से कुछ गोवंश के टैगिंग नहीं लगाया हुआ था। टैगिंग लगाए जाने के निर्देश दिए, भूसा और चारे की गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था मिली। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य वित्त आयोग की निधि से गोवंश के संरक्षण के लिए ₹20 और बढ़ाए अब गौशालाओं में गोवंश को प्रतिदिन प्रति पशु ₹50 मिलेगा जिससे उनका भरण पोषण होगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृह्द गौ संरक्षण केंद्र पर स्थाई रूप से चिकित्सक की तैनाती की जाए और जो अभी तक लापरवाही की गई है उसके बारे में भी उन्होंने जवाब तलब किया है। गोवंश के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बागपत ज्योति वाला उपस्थित मिली।