ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत: क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर देर रात में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.महावीर सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक उनके पहुंचने से पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों के मौजूदगी की गहनता के साथ जांच की। जांच के दौरान सब कुछ सही पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
डॉक्टर ड्यूटी रूम इमरजेंसी से दूर होने के कारण डॉक्टर ड्यूटी रूम को इमरजेंसी रूम के पास स्थापित करने के निर्देश दिए। सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कावड़ियों को कोई समस्या न हो व समय से उपस्थित रहते हुए ड्रेस में ही अस्पताल आये। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा.विजय कुमार, सीएचसी अधीक्षक के साथ इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर व अन्य रात्रि ड्यूटी स्टाफ सहित सभी चिकित्सक कर्मचारी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved