Thursday, January 23, 2025

कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

Must read

“भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सत्यपाल सिंह व भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं प्रमुख समाजसेविका अंजू खोखर ने कांवड़ियों पर फूल बरसाये।”

बागपत: हरिद्वार से पुरा महादेव गंगा जल लेकर पहुंचे कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
बागपत के भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सत्यपाल सिंह व भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं प्रमुख समाजसेविका अंजू खोखर ने कांवड़ियों पर फूल बरसाये। पूरा वातावरण हर-हर बम-बम के उदघोषो से गूंज उठा। पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी और हर कोई कांवड़ियां जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। चारों तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा था और भोले शंकर के जयकारे गूंज रहे थे। समाजसेवी लोगों द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह- जगह शिविर लगाए गए थे, जिसमें कावड़ियों के रहने, खाने-पीने का सभी इंतजाम किया गया था। कांवड़ मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।