Friday, January 24, 2025

सामाजिक सेवा समिति के तत्वधान में 18वें कावंड सेवा शिविर का हुआ शुभारम्भ

Must read

मेरठ: जगत नर्सिंग होम के बराबर में गढ़ रोड, मेरठ पर सामाजिक सेवा समिति के तत्वधान में 18वें कावंड सेवा शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर का उद्घाटन डा.ओ.पी.अग्रवाल के द्वारा हुआ।
शिविर में शिव भक्तों की सेवा के लिए चिकित्सक भी मौजूद हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि डा.ओ.पी.अग्रवाल ने कहाकि शिव भक्तों को सेवा करना भगवान शिव के आशीर्वाद से ही संभव है। यह अच्छी बात है सामाजिक सेवा समिति बिना किसी सहयोग से विगत 18 वर्षों से कांवड़ सेवा शिविर लगा रही है। इससे टीम वर्क का पता चलता है।
इस अवसर पर संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी, लोमस त्यागी, चंद्रशेखर त्यागी, मितेन्द्र गुप्ता, आशीष, विवेक त्यागी, मनोज वर्मा, ज्योति वर्मा, सुनील, प्रवीण अरोड़ा, अशोक मित्तल, जयवीर सिंह(पूर्व चेयरमैन) आदि मौजूद रहे।