ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: रालोद राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिह गठीना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के साथ छल, भद्दा मजाक है। प्रदेश सरकार किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने में विफल रही है।
रालोद महासचिव सुखबीर गठीना जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा गन्ना उत्पादन अब महंगा हो गया है। खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयां आदि भी बहुत ज्यादा महंगी हो गई है। भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीट रही है। जबकि सच्चाई यह है कृषि लागत उत्पादन दोगुना हो गया है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम दिलाने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। केंद्र सरकार ने गन्ना समर्थन मूल्य दस रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ छल किया है। भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, स्वास्थ्य सेवाएं बंदहाल है। निजी मिल मालिकों से गन्ना बकाया भुगतान दिलाने में भाजपा सरकार लाचार हो गई है। जनपद के किसानों का करीब 650 करोड़ रुपए निजी मिलों पर बकाया है। भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल में युवाओं को बेरोजगारी और आमजन को महंगाई की मार मिली है। देश की जनता भाजपा के शासन में त्रस्त है। भाजपा का नौ साल का शासन पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पुरा महादेव गांव में किसान भवन का उद्घाटन करेंगे और उसकी चाबी पुरा महादेव मंदिर के पुजारी व मंदिर कमेटी को सौंपेंगे। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर बलजीत आर्य, डा.अनिल आर्य, राजू तोमर सिरसली, कृष्णपाल तोमर, सचिन छछरपुर आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved