कासगंज। जनपद में पुलिस महकमे में तैनात दो इंस्पेक्टर, दो एसआई समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। एसपी, एएसपी ने रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर विदा किया। बता दें कि जनपद में तैनात इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रेम निवास शर्मा, एसआई प्रेमचंद्र शर्मा, एसआई अशोक कुमार माधव, मुख्य आरक्षी नेकपाल, फाल्वर मोहर सिंह ने पुलिस महकमे में अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर ली है। उनके सेवानिवृत्त होने पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसपी सौरभ दीक्षित ने रिटायरमेंट के बाद भी पुलिस का यथा संभव सहयोग करने की अपेक्षा की। इस दौरान एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, प्रतिसार निरीक्षक व सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिवारीजन भी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved