ईद-उल-अजहा के अवसर पर पशु पैंठ में जमकर हुई पशुओं की खरीद

0
214

आकाश कुमार, सवांददाता  
शामली। कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा गुरूवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कुर्बानी की तैयारियों के लिए पशु पैंठ और बकरा बाजार में मंगलवार को जमकर खरीदारी हुई। जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने कई कई लाख रूपये के कुर्बानी के पशु खरीदे। ईद से पहले शहर में आखरी पशु पीठ होने के कारण खरीदारों की जमकर भीड़ रही।
आगामी 29 जून को ईद उल अजहा का पर्व जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। ईद की तैयारियों के लिए जहां बाजारों में रौनक बढ गई है वही मंगलवार को शहर के कैराना रोड पर लगने वाली पशु पीठ में कुर्बानी के पशु खरीदने के लिए जमकर भीड पहुंची। पशु पीठ में शामली, कैराना,झिंझाना, थानाभवन, चैसाना, कांधला सहित आसपास देहात क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे और ईद के मौके पर कुर्बानी करने के लिए पशुओं की खरीदारी की गई। कई पशु एक लाख से ज्यादा कीमत में बिके तो कई लोग कम दामों में पशु खरीदने पहुंचे थे। ईद से पहले शहर में आखरी पशु पैंठ होने के कारण मंगलवार को खरीदारों की भारी भरकम भीड़ रही। जिससे पशु पीठ का व्यापार काफी अच्छा हुआ है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here