Thursday, January 23, 2025

विश्वविद्यालय के निर्माण कार्याें को अतिरिक्त श्रमिक लगाकर निर्धारित समयावधि में करें पूर्ण: जिलाधिकारी

Must read

  • निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ नहीं होगा कोई समझौता

सहारनपुर: जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मंगलवार सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में सड़कों को छोड़कर 50 लाख रूपये से अधिक लागत के अन्तर्गत माह मई तक हुई प्रगति एवं त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जो कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण करने थे उनमें निर्माण की धीमी गति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए।
जनपद में 50 लाख की लागत से ज्यादा के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए गठित टीमें 01 सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम, स्पोर्टस कॉलेज बेहट, डिग्री कॉलेज रामपुर मनिहारान सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए निरंतर लक्ष्यों को निर्धारित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा.अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट कृति राज, सभी उपजिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।