कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये हेतु नगर पालिका परिषद ने पांच सभासदों को कांवड़ मेला प्रभारी किया नियुक्त

0
217

आकाश कुमार, सवांददाता  
शामली। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा पांच सभासदों को कांवड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल की अध्यक्षता में कावड यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। अरविन्द संगल द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वार्ड सभासद अजीत, अरविंद खटीक, तोहिद रहमानी, विनोद तोमर और रोबिन गर्ग को नगर पालिका परिषद शामली के कावड़ प्रभारी नियुक्त किया गया है। चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड सभासद सहित समस्त कर्मचारी और अधिकारी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए पूरा सहयोग करेगे। कांवड़ मार्ग पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो और कांवड़ियों को रास्ता देने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर सभासद धुरेन्द्र निर्वाल, हसीन अंसारी, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, साजिद आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here