- शादी समारोह में जानसठ में पहुंचे विधायक मदन भैया
- रालोद के विधायक प्रशन्न चौधरी विधायक मदन भैया से मिले
जानसठ: रालोद के खतौली विधायक मदन भैया से स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर मिलने पहुंचे रालोद के विधायक प्रशन्न चौधरी, इस दौरान खतौली विधानसभा क्षेत्र से आए ग्रामीणों से बातचीत में विधायक मदन भैया ने कहा कि जनता की निस्वार्थ सेवा करना मेरा सर्वोपरि कर्तव्य है।
शनिवार को कस्बा जानसठ में राकेश पाल की बिटिया की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे रालोद के विधायक मदन भैया, शादी समारोह में पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर शामली के रालोद विधायक प्रशन्न चौधरी विधायक मदन भैया से मिलने पहुंचे दोनों विधायकों के बीच मंत्रणा हुई। इस दौरान क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों की जन समस्याओं को विधायक ने सुना और उनका निराकरण कराया कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समाधान कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत में विधायक मदन भैया ने कहा कि आप लोगों की सेवा करना मेरा सर्वोपरि कर्तव्य है और मैं हमेशा ही जनता की सेवा करता रहा हूं।
इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख कर्मवीर नागर, प्रभात मोतला, यशपाल प्रधान दुहेली,अमित कुमार, मास्टर साजिद, मोहम्मद खुर्शीद, इरशाद गुर्जर, संजय गुर्जर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।