Monday, April 22, 2024

सर्वप्रथम ग्राम देवता की पूजा करनी चाहिए: मदन भैया

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • नावला में मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन
  • प्रत्येक वर्ष बाबा महाआश्रम ग्राम देवता का लगता है मेला

मंसूरपुर:  मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला में बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर विशाल मेले का हुआ आयोजन। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम किसी भी शुभ कार्य में ग्राम देवता की ही पूजा की जाती है।
नावला गांव में प्रत्येक वर्ष लगने वाले विशाल मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक मदन भैया ने कहा कि किसी भी कार्य के शुभ अवसर पर जब हम अपने घर में, कारोबार में कोई भी पूजा अर्चना करवाते हैं तो सर्वप्रथम ग्राम देवता की ही पूजा कराई जाती है और कराने भी चाहिए। नावला गांव में स्थित बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर प्रत्येक वर्ष आज के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, इस दिन नावला, अंबरपुर, खेड़ी के सभी ग्रामीण अपने ग्राम देवता को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं जो लोग बाहर अन्य प्रदेशों में भी रह गए हैं, आज के दिन वह सभी अपने गांव में लौट आते हैं और बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जो भी अपनी मन से पूजा करते हुए मन्नत मांगता है ग्राम देवता बाबा महा आश्रम उनकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं।
इस दौरान विधायक मदन भैया के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख कर्मवीर नागर, देवराज त्यागी एवं ग्राम प्रधान अनुज त्यागी, नरेंद्र त्यागी खुरजा वाले, राहुल त्यागी, कुलदीप त्यागी, राहुल शर्मा, अमित कुमार, यशपाल प्रधान दुहेली आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रामीणों ने विधायक से की मांग
ग्रामीणों ने विधायक मदन भैया से स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, हैंड पंप एवं सड़क निर्माण की मांग रखी। विधायक मदन भैया ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी सभी मांगों को पूरा कराया जाएगा।

Latest News