सर्वप्रथम ग्राम देवता की पूजा करनी चाहिए: मदन भैया

0
215
  • नावला में मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन
  • प्रत्येक वर्ष बाबा महाआश्रम ग्राम देवता का लगता है मेला

मंसूरपुर:  मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला में बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर विशाल मेले का हुआ आयोजन। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम किसी भी शुभ कार्य में ग्राम देवता की ही पूजा की जाती है।
नावला गांव में प्रत्येक वर्ष लगने वाले विशाल मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक मदन भैया ने कहा कि किसी भी कार्य के शुभ अवसर पर जब हम अपने घर में, कारोबार में कोई भी पूजा अर्चना करवाते हैं तो सर्वप्रथम ग्राम देवता की ही पूजा कराई जाती है और कराने भी चाहिए। नावला गांव में स्थित बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर प्रत्येक वर्ष आज के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, इस दिन नावला, अंबरपुर, खेड़ी के सभी ग्रामीण अपने ग्राम देवता को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं जो लोग बाहर अन्य प्रदेशों में भी रह गए हैं, आज के दिन वह सभी अपने गांव में लौट आते हैं और बाबा महा आश्रम ग्राम देवता पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जो भी अपनी मन से पूजा करते हुए मन्नत मांगता है ग्राम देवता बाबा महा आश्रम उनकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं।
इस दौरान विधायक मदन भैया के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख कर्मवीर नागर, देवराज त्यागी एवं ग्राम प्रधान अनुज त्यागी, नरेंद्र त्यागी खुरजा वाले, राहुल त्यागी, कुलदीप त्यागी, राहुल शर्मा, अमित कुमार, यशपाल प्रधान दुहेली आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्रामीणों ने विधायक से की मांग
ग्रामीणों ने विधायक मदन भैया से स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, हैंड पंप एवं सड़क निर्माण की मांग रखी। विधायक मदन भैया ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी सभी मांगों को पूरा कराया जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here