जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ की जिला उद्योग की बैठक

0
205
  • उद्यमियों को नहीं होने दी जाएगी जनपद में कोई समस्या

बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों के साथ जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्या सुनी प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि दिल्ली-सराय रोड पर पुलिस पेट्रोलिंग की जाए उन्होंने निवाड़ा क्षेत्र में खड़े रहने वाले ट्रकों पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अब तक कितने ट्रकों पर पुरानी शिकायत पर कितने चालान किए गए। उद्यमियों ने विद्युत बोल्टेज समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि इसको स्वयं देखें और जो समस्या है उसका तत्काल समाधान कराएं। जिलाधिकारी ने प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया कि प्रदूषण संबंधित जो एनओसी लंबित है उन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए लंबित मामलों का अधिकारी अपने पास रखें उन्हें त्वरित गति के साथ गुणवत्ता के साथ करें समय से करे निस्तारण। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिकों को प्रत्येक योजना से जोड़ी जाए जिससे कि उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने डीसी जीएसटी को निर्देशित किया कि उधमी पोर्टल पर 25 जून तक अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाएं जो प्रगति खराब नजर आ रही है इसमें सुधार करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उद्यमी क्षेत्र से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उद्यमियों के कार्य को लंबित ना रखा जाए मानक के अनुरूप कार्य किए जाएं और उद्योग को जनपद में बढ़ाया जाए जिससे कि जनपद को उद्योग के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान मिले। निवेश मित्र योजना की समीक्षा में कुल 567 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 465 अप्रूव हुए और 25 मौके पर निरस्त किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एमएलए व्यास, सहायक आयुक्त उद्योग स्वीटी उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता विद्युत सुनील कुमार, सहित उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here