सोरों। तीर्थ नगरी शूकर क्षेत्र के कोतवाली परिसर में मंगलवार को बकरीद व सावन मास कावड़ मेला को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर में सीओ सिटी अजीत चैहान व एसडीएम पंकज कुमार एवं कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें बकरीद व सावन कावड़ मेला को लेकर शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। सीओ सिटी और एसडीएम ने सभी समाज के लोगों से बकरीद एवं श्रावण कावड़ मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर लोगों से अपील की। वहीं सीओ सिटी ने बताया कि बकरीद पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं श्रावण मास कावड़ मेला को लेकर भीड़भाड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट किए जाएंगे एवं घाटों पर पीएसी व गोताखोरों के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस मौके पर रवि पाराशर, हेमेंद्र शास्त्री, दुर्गेश उपाध्याय, प्रवीण शर्मा, गोविंद महेरे, विक्की हाफिज मोहम्मद, राशिद, जाफर अली, असलम, गौरव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved