संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाना जनसमुदाय की भी ज़िम्मेदारी: एसडीएम

0
213
  • 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा

कासगंज: जनपद के नगर पालिका परिषद सभागार में कासगंज एसडीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत 1 जुलाई को की जाएगी जो कि 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। 17 जुलाई से दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर खाँसी, बुखार, टीबी आदि संक्रामक बीमारियों के लक्षणयुक्त मरीजों को खोजेंगी।
एसडीएम ने लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने ग्राम प्रधानों व समुदाय के लोगों से अपील की कि जनसमुदाय की भी ज़िम्मेदारी है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें, जिससे कि संक्रामक रोगों से बचा जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी आलम सिंह ने बताया कि जिले में 1 जुलाई से 31जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 17 जुलाई से दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। और खाँसी, बुखार से ग्रसित लोगों की सूची, टीबी मरीजों व कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करेंगी। लक्षणयुक्त मरीजों के घर स्टीकर लगाएंगी। इसके साथ ही लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में जागरूक करेंगी। फ्रंट लाइन वर्कर के द्वारा कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, एवं कलाजार के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की भी सूची तैयार की जाएगी। इसी के साथ क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहाँ मच्छरों के भीतर का प्रजनन पाया गया हो। निर्धारित प्रपत्र पर फ्रंटलाइन वर्कर के द्वारा सूची तैयार पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यूनिसेफ डीएमसी राजीव चौहान ने शिक्षा विभाग, नगरपालिका परिषद ईओ, पशु विभाग व स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो संचारी व दस्तक अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचाव के लिए विशेष रूप से लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। पानी के जमाव से बचना होगा। जलभराव से मच्छर पनपते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व एएनएम भी क्षेत्र में ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगी।
बीएमसी मुहम्मद जावेद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जुकाम, बुखार, टीबी के लक्षण व कुपोषित बच्चों की पहचान करेंगी व घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिह्नित करेंगी और जिला स्तर पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देंगी। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपचार की व्यवस्था करेंगे।
बैठक में कासगंज तहसीलदार, एडीओ, चैयरमेन मीना माहेश्वरी, आईसीडीएस सुपरवाइज़र, शिक्षा विभाग, ईओ धर्मराज नगरपालिका, पशु विभाग, मेडिकल ऑफिसर सोरों, बीपीएम बीसीपीएम आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here