Friday, January 24, 2025

माखर गांव के ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: ओडिशा के बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार रात माखर गांव में आसपास के गांवों के युवाओं एवं ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। बड़ी संख्या में गामीणों व बच्चों ने हाथों में कैंडल लेकर पूरे गांव की गलियों से होकर मार्च निकाला। गांव के बाहर स्थित अमृत सरोवर के पास सभी ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर हादसे में मृत लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान युवा विकास समिति अध्यक्ष मोहित सोलंकी, आशीष बादशाह, मोहित चौधरी, अखिल तोमर, विवेक, मुकुल धामा, सुक्रमपाल, राजकुमार, रोहित बिजवाड़ा, हिमांशु सोलंकी, रजत सोलंकी आदि मौजूद रहे।