उद्यमिता” पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

0
225

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस द्वारा उद्यमिता विकास सेल में “उद्यमिता” पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। अतिथि व्याख्यान डा.उपदेश वर्मा सहायक प्राध्यापक मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीन प्रो.डा.रेणु मावी, डा.उपदेश वर्मा और सभी विभाग के एचओडी, इंजीनियर सुप्रीतम साहा, डा.प्रमोद कुमार समन्वयक ईडी सेल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। प्रो.डा. संगीता दयाल ने पौधा भेंट कर अतिथि का स्वागत किया।
डा.उपदेश वर्मा ने भारतीय संदर्भ में उद्यमिता और नवाचार पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि उद्यमिता के समय गुणों, कौशल, साहस, जोखिम लेने की क्षमता, खुले दिमाग, नवीनतम, नेटवर्किंग और मौजूदा ज्ञान का स्मार्ट तरीके से कैसे उपयोग कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन डा.ख्याति लहरी द्वारा किया गया। जिसमे सभी विभागों के सदस्यों डा.निशा मलिक, डा.एकता गुप्ता, डा.निर्देश कुमार, डा.देवेंद्र कुमार, डा.सिमरनजीत कौर, अंकित, नवनीत कुमार, अमन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में डा.प्रमोद कुमार और डा.अशोक कुमार ने सभी का धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here