उत्तर प्रदेश महिला बचाओ संघर्ष समिति ने किया जिला मुख्यालय का घेराव, साक्षी के हत्यारे को फांसी देने की मांग की

0
220
मेरठ में साक्षी के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते युवा

मेरठ: दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में गुरुवार को फांसी की मांग के लिए जिला मुख्यालय का घेराव किया गया। संस्थान के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उनका कहना है कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है। ऐसे में प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाना आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश महिला बचाओ संघर्ष समिति के महानगर महामंत्री अकाश राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पहुंचे। उनका कहना है कि दिल्ली में साक्षी दीक्षित की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लाइव हत्या की वीडियो को एक बार देखने के बाद दोबारा नहीं देखा जा सकता। ऐसे में अपराधी साहिल खान की मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं।
साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्टी प्रतीत हो रही है। ऐसा लगता है कि पुलिस की लचर कार्रवाई की वजह से साहिल खान को जमानत मिल जाएगी। लेकिन ऐसा होना देश के लिए दुर्भाग्य है। ऐसे अपराधी को न्यायालय तत्काल फांसी की सजा सुनाएं।
दिल्ली में केंद्र सरकार की पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दिल्ली में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें महिला अपराध अव्वल नंबर पर है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। यदि व्यवस्था संभल नहीं रही है, तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप देना चाहिए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here