बागपत ने फिर बनाया कीर्तिमान, जल जीवन सर्वेक्षण 2023 में 159 जिलों को पछाड़ कर बागपत आया देश में अव्वल

0
234
  • जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2023 में छाया बागपत, देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • जनपद बागपत प्रदेश में नहीं देश में भी कर रहा है नए कीर्तिमान स्थापित

बागपत: हर घर को नल से पेयजल की सुविधा से जोड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किये गये जल जीवन मिशन को लागू करने के मामले में जनपद बागपत को राष्ट्रीय रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जल जीवन मिशन अभियान के अंतर्गत किए गए जल जीवन सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें देशभर में योजना के अंतर्गत चयनित 159 जिलों की सूची में जनपद बागपत ने प्रथम रैंक हासिल की है। जल जीवन सर्वेक्षण 2023 की राष्ट्रीय रैंकिंग में जनपद बागपत को हाई अचीवर श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जिले को 100 में से 83.610 मार्क्स प्राप्त हुये है।
जल जीवन सर्वेक्षण के अंतर्गत निर्धारित मानकों में बागपत ने 1 अक्टूबर 2022 के बाद से घरेलू टैप वाटर कनेक्शन देने में 100 प्रतिशत, गांव की महिलाओ को एफटी के टेस्टिंग का प्रशिक्षण देने में 100 प्रतिशत, हर घर जल प्रमाणित गांव में 14.60 प्रतिशत, गांवों में जल जीवन स्कीम को ग्राम पंचायत अथवा समिति को सौंपने में 98.91 प्रतिशत सफलता हासिल की। वहीं अप्रैल 2023 के बाद से गांव में घरेलू वाटर सप्लाई की एफटीके टेस्टिंग में 100 प्रतिशत, गांवों से पीडब्लूएस वाटर सैंपल लेने में 100 प्रतिशत की सफलता पाई है। जल जीवन सर्वेक्षण में बागपत ने विभिन्न मानकों में प्रगति के अनुरूप 100 में से 83.61 अंक हासिल किए है।
जिलाधिकारी राज कमल यादव की सतत मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि जल जीवन मिशन की टीम ने योजना के अंतर्गत चयनित गांवों में सराहनीय कार्य कर मिसाल कायम की है। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने जल जीवन मिशन की पूरी टीम की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी बागपत के नेतृत्व में बागपत द्वारा विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
जहां विकास की गति से बागपत लगातार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय सूची में अपना स्थान बना रहा है, वहीं बागपत में डीएम राज कमल यादव के नेतृत्व में संचालित सजल बागपत अभियान भी विभिन्न जिलों के लिए केस स्टडी बन चुका है। जिले की पेयजल एवम स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। गांव-गांव में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों तक पेयजल पहुंचाने के साथ जल संरक्षण, नदी संरक्षण ओर भूगर्भ जल संचयन के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में मिली यह उपलब्धि भी इसी का परिणाम है, बागपत पूरे देश में आदर्श स्थापित कर रहा है और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है, जिलाधिकारी के नेतृत्व में बागपत निरंतर अग्रसर है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here