Monday, April 22, 2024

बागपत ने फिर बनाया कीर्तिमान, जल जीवन सर्वेक्षण 2023 में 159 जिलों को पछाड़ कर बागपत आया देश में अव्वल

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2023 में छाया बागपत, देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • जनपद बागपत प्रदेश में नहीं देश में भी कर रहा है नए कीर्तिमान स्थापित

बागपत: हर घर को नल से पेयजल की सुविधा से जोड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किये गये जल जीवन मिशन को लागू करने के मामले में जनपद बागपत को राष्ट्रीय रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जल जीवन मिशन अभियान के अंतर्गत किए गए जल जीवन सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें देशभर में योजना के अंतर्गत चयनित 159 जिलों की सूची में जनपद बागपत ने प्रथम रैंक हासिल की है। जल जीवन सर्वेक्षण 2023 की राष्ट्रीय रैंकिंग में जनपद बागपत को हाई अचीवर श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जिले को 100 में से 83.610 मार्क्स प्राप्त हुये है।
जल जीवन सर्वेक्षण के अंतर्गत निर्धारित मानकों में बागपत ने 1 अक्टूबर 2022 के बाद से घरेलू टैप वाटर कनेक्शन देने में 100 प्रतिशत, गांव की महिलाओ को एफटी के टेस्टिंग का प्रशिक्षण देने में 100 प्रतिशत, हर घर जल प्रमाणित गांव में 14.60 प्रतिशत, गांवों में जल जीवन स्कीम को ग्राम पंचायत अथवा समिति को सौंपने में 98.91 प्रतिशत सफलता हासिल की। वहीं अप्रैल 2023 के बाद से गांव में घरेलू वाटर सप्लाई की एफटीके टेस्टिंग में 100 प्रतिशत, गांवों से पीडब्लूएस वाटर सैंपल लेने में 100 प्रतिशत की सफलता पाई है। जल जीवन सर्वेक्षण में बागपत ने विभिन्न मानकों में प्रगति के अनुरूप 100 में से 83.61 अंक हासिल किए है।
जिलाधिकारी राज कमल यादव की सतत मॉनिटरिंग का ही परिणाम है कि जल जीवन मिशन की टीम ने योजना के अंतर्गत चयनित गांवों में सराहनीय कार्य कर मिसाल कायम की है। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने जल जीवन मिशन की पूरी टीम की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी बागपत के नेतृत्व में बागपत द्वारा विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
जहां विकास की गति से बागपत लगातार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय सूची में अपना स्थान बना रहा है, वहीं बागपत में डीएम राज कमल यादव के नेतृत्व में संचालित सजल बागपत अभियान भी विभिन्न जिलों के लिए केस स्टडी बन चुका है। जिले की पेयजल एवम स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। गांव-गांव में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों तक पेयजल पहुंचाने के साथ जल संरक्षण, नदी संरक्षण ओर भूगर्भ जल संचयन के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में मिली यह उपलब्धि भी इसी का परिणाम है, बागपत पूरे देश में आदर्श स्थापित कर रहा है और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है, जिलाधिकारी के नेतृत्व में बागपत निरंतर अग्रसर है।

Latest News