दिल्ली से लापता युवती को किया परिजनों के सुपुर्द

0
228

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: दिल्ली से परिजनों से तकरार होने के बाद घर से लापता हुई एक युवती को थाना पुलिस ने बिनौली बस स्टैंड से बरामद किया। जिसके बाद दिल्ली सीलमपुर थाने में ले जाकर परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
पुरानी दिल्ली थाना चांदनी चौक क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शबनम की उसके परिजनो से किसी बात को लेकर तकरार हो गई। उसके पिता ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद वह गुस्से में चुपचाप घर से निकल आई। बिनौली में बस स्टैंड पर काफी देर तक खड़ी रही। इसके बाद स्टेट बैंक शाखा के बाहर खड़ी होकर रोने लगी। डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने जानकारी की तो उसने सब कुछ बता दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर दिल्ली गए। जहां थाने में उसकी बहन शन्नो व मौसेरे भाई अब्दुल रहीम के सुपुर्द किया गया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही, एसएसआई धर्म सिंह व कांस्टेबिल रईस हैदर जैदी का युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों तक पहुंचाने में योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here