संकाय के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण

0
231

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पन्ना धाय माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज में उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा जीएचपीआईईजीओ के सहयोग से फैकल्टी के लिए 3 दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति डा.जी.के.थपलियाल और विशिष्ट अतिथि डा.दिनेश वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा.गीता परवांदा ने दिया। कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने प्रतिभागियों को अपने बहुमूल्य शब्द और आशीर्वाद देकर प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय द्वारा संचालित संकाय के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिसमें पन्ना धाय माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज को नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है। प्राचार्य डा.गीता परवांदा नोडल केंद्र की प्रभारी हैं, सुश्री कल्पना, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, आदि शंकर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, नीलकंठ, कार्यक्रम अधिकारी हैं।
डा.गीता प्रवंदा ने बताया कि पहले दिन के एजेंडे में प्रतिभागियों का स्वागत और परिचय, मिशन निरामया और इसके उद्देश्य, नर्सिंग इको सिस्टम पाठ्यचर्या योजना, शिक्षण वातावरण तैयार करना, कक्षा शिक्षण का अवलोकन और नैदानिक कौशल विकास के विषय पर चर्चा हुई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here