Monday, April 22, 2024

हापुड़ में प्रबन्ध निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ: हापुड़ में प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने 33/11 केवी कैली बिजलीघर, 132 केवी हापुड़ स्थित, 33/11 केवी धीरखेड़ा बिजलीघर और खण्डीय कार्यालय हापुड़ का औचक निरीक्षण कर, विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, कैश काउन्टर, बिजलीघर यार्ड का जायजा लिया। कैश काउन्टर पर उन्होंने उपभोक्ताओं से वार्तालाप किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये कैश काउन्टर प्रातः 09 बजे सायं 06 बजे तक खोले जायें, जिससे उपभोक्ता बिजली का बिल आसानी से जमा करा सके।
खण्डीय कार्यालय हापुड़ का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यालय, कैश काउन्टरों एवं बिजलीघर यार्ड को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निजी नलकूप संयोजनों पर मीटर लगाने के कार्यो में तेजी लायी जाये तथा मीटर रीडरों द्वारा उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों से बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली पर की गयी कार्यवाही की विवेचना की। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। मौके पर उन्होंने कार्यालय दस्तावेजो का भी निरीक्षण किया। लाॅगबुक पंजिका में ब्रेकडाउन व शटडाउन और उनके अटेन्ड करने का समय इंगित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर परिवर्तकों की मेन्टिनेन्स कराया जाना सुनिश्चित किया जाये जिससे की परिवर्तकों को बार-बार क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। निरीक्षण के दौरान मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाॅफ आफिसर उपस्थित रहे।

Latest News