वेंक्टेश्वर संस्थान में “स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी

0
237

मेरठ। गुरुवार को वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी.जी.आई.मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में “स्किल इण्डिया-मेक इन इण्डिया, इटस इम्पैक्ट तत्वाधान एण्ड चेलेन्ज” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें देश भर से आये शिक्षाविदो ने “स्किल इण्डिया डिजीटल इण्डिया,मेक इन इण्डिया” के दम पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को विश्व की “स्किल कैपिटल” बनाने के मिशन में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आवहृान किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी के साथ मिलकर देश भर से आये शिक्षाविदों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डा.सी.वी.रमन कांफ्रेन्स हॉल के राष्ट्रीय संगौष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो.राकेश यादव, मुख्य अतिथि डा.चिन्नामणि, डा.साजिया आजिथ, कुलसचिव प्रो.पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर एटीएस समूह के डा.एम.असलम, मारूफ चौधरी, विक्रान्त चौधरी, अरूण गोस्वामी, नीतू, श्रीपाल, अखिल नायर, एस.एस.बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here