मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा प्रान्तीय नौचन्दी मेला 2023 में पटेल मण्डप में संस्था अध्यक्ष डा.मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्था पारम्परिक कलाओं के संवर्द्धन, चित्रकला, संगीत, भू-अलंकरण, नृत्य, लोककला, साहित्य, नाटक सभी विधाओं के कलाकारों का संयोजन कर उन्हें मंच प्रदान करती है। विशिष्ट अतिथि अरविन्द मारवाड़ी ने इस अवसर पर कहा कि संस्कार भारती भारतवासियों को देश की लोक कलाओं से परिचित व संरक्षण, संवर्द्धन के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं द्वारा संस्था ध्येय गीत, सरस्वती वंदना, उत्तर प्रदेश लोक नृत्य होली व अन्य सुन्दर मनमोहक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमृत कला केन्द्र शास्त्री नगर, मानसी डांस एकेडमी एवं लोक गायिका रीना राघव का विषेष सहयोग रहा। दर्शकों ने सुन्दर प्रस्तुतियों का आनंद लिया, तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.दिशा दिनेश व अर्चना जौहरी ने किया। कार्यक्रम में शीलवर्द्धन, सुधाकर आशावादी, राकेश जैन, वीरेन्द्र शर्मा, हरीश पाराशर, डा.गौरव दत्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कमल, राजीव व अर्जुन का सहयोग रहा। संस्था अध्यक्ष डा.मयंक अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved