Monday, April 22, 2024

स्कूली छात्राओं को माहवारी पर जागरूक करने के उद्देश्य से एक पहल नया सवेरा के अंतर्गत चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया पीरियड फेस्ट का आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • छात्राओं द्वारा तेजगढ़ी चौपला से चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय तक की गयी पैड यात्रा
  • एसडीएम जागृति अवस्थी ने किया पैड यात्रा का शुभारंभ

मेरठ: माहवारी एक प्राकृतिक और बेहद सामान्य प्रक्रिया होने के बावजूद आज भी इसके बारे में बात करते हुए लड़कियां झिझकती और सकुचाती दिखाई देती है और आज भी माहवारी स्वस्थ्य से जुड़ी अपनी समस्या को किसी से साझा नहीं कर पाती हैं, खासकर लड़कियों की इस शारीरिक और मानसिक समस्याओं का समाधान करने का बीड़ा सच्ची सहेली ने एसबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर उठाया है। स्कूली छात्राओं को माहवारी पर जागरूक करने के उद्देश्य से एक पहल नया सवेरा के अंतर्गत गुरुवार को मेरठ शहर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक पीरियड फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 25 से ज़्यादा गवर्नमेंट एंड प्राइवेट इंटर कॉलेज से लगभग 140 छात्राएं तेजगढ़ी चौपला से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तक प्रातः 8ः30 बजे पैड यात्रा की।
पैड यात्रा में छात्राओं ने जमकर स्लोगंस हम बोलेंगे, मुँह खोलेंगे तभी ज़माना बदलेगा के साथ अपनी आवाज उठाई और बैंड के साथ पीरियड्स का जश्न मनाते हुए सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम पहुंचे। जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा चौधरी चरण विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मेरठ ज़िले से एसडीएम सुश्री जागृति अवस्थी ने पैड यात्रा का शुभारंभ किया व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीरियड्स एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जिस पर हमे खुल कर बात करनी चाहिए, ये एक स्वस्थ शरीर की पहचान है। इसके पहले सच्ची सहेली एनजीओ की प्रेसिडेंट व फाउंडर डा. सुरभि सिंह जो की एक गाइनेकोलॉजिस्ट भी हैं, ने कहानियों के माध्यम से बच्चों के अंदर पीरियड्स से जुड़े मिथ्यों पर जमकर प्रहार किया जिसे बच्चों ने खूब ही सराहा।
एसबीआई फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश जो विशेष मुंबई से ये प्रोग्राम अटेंड करने आये थे, ने कहा कि क्यों उन्होंने सच्ची सहेली के साथ मिलकर नया सवेरा प्रोजेक्ट को मेरठ शहर के विभिन्न स्कूलों में शुरू करने की पहल की, और वो समय में फैली भ्रांतियों को ख़त्म करने में आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। पीरियड कोई शर्म की बात नहीं है यह सन्देश सब तक पहुँचाने के लिए पीरियड फेस्ट का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र ऑडिटोरियम में ठीक पैड यात्रा के बाद किया गया, जिसमें कई स्टॉल थे जिनका लक्ष्य समाज में पीरियड्स को लेकर एक नई सोच जागृत करना था। जिनमें खेलों के माध्यम से माहवारी से संबंधित नई जानकारियां विभिन्न प्रकार के महावारी प्रोडक्ट्स जैसे कि मेंस्ट्रूअल कप तथा टेंपोंस आदि दिखाए गए ।
अनूठा सा एक इच्छा वृक्ष लगाया गया जिसमें बच्चों ने अपनी इच्छाएं लिख कर लटकाई। बहुत से सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए जिसमें बच्चों ने खूब सेल्फी खिंचवाई। ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रमों में अस्मिता थिएटर ग्रुप नई दिल्ली के द्वारा पीरियड से जुड़ी समस्याओं और समाज की सोच को नुक्कड़ नाटक के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया। अमृता नाट्य अकैडमी ने नृत्य प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रमों में न केवल बच्चे बल्कि विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्या शिक्षिकाऐं, सच्ची सहेली की सदस्यों ने रैंप वॉक के माध्यम से समाज में मासिक धर्म से जुड़े कई भ्रांतियों को तोड़ा।
गणमान्य व्यक्तियों जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन के एमडी संजय प्रकाश और मेरठ के सहोदया टीम के प्रेसिडेंट व एग्जीक्यूटिव मेंबर्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद व सम्मान भी किया गया। सच्ची सहेली की पूरी टीम ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम को अंजाम दिया, जिसमें दिल्ली से आये इला श्रीवास्तव, रचना, मालविका, सिंपल, ज़ीनत, इन्दु, राखी, शहनाज़ व रिकिता तथा मेरठ से सीमा, निशा, पल्लवी, रीना व अन्य सदस्य शामिल थे।

Latest News