खुशी को देखने के लिए रुक जाते है राहगीर

0
233

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
कालागढ़ः कालागढ़ में जब हाथियों का दल सड़क पर आता है। तब उनको देखने वाला का तांता लग जाता है। राह चलने वाले हाथियों को देखकर रुक जाते हैं। गौरतलब है कि कालागढ़ में वन विभाग का का एक एलिफैंट केम्प है। जहाँ पालतू हाथियों को रखा गया है। जिसमें हाथियों के दो छोटे बच्चे खुशी और सावन भी है। खुशी से मिलने और उसके फोटो क्लिक करने के लिए लोगों में उत्सुकता देखते ही बनती है। हाथियों का दल जब हाथी घर से बाहर आता है। उसको देखने के लिए सड़क किनारे लोग अलग अलग जगह ठहर जाते हैं। हाथियों को देखने की चाह बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी में देखने को मिलती है। हाथियों के साथ महावत अपनी मुस्कान से लोगों को निराश नहीं करते हैं। साथ ही लोगों को हाथियों से दूरी बनाने का आग्रह करते रहते हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आपको बता दे कि कुछ साल पहले कर्नाटक से हाथियों के एक दल को कालागढ़ लाया गया था। जिनको कालागढ़ स्थित हाथी घर में रखा गया। जहाँ हाथियों के लिए सभी सुविधा करी गई है। वन विभाग समय समय पर इन हाथियों के सहारे वनो के भीतर और बाहर गश्त करता रहा है। महावत हर रोज हाथियों को अलग अलग दिशाओं में घुमाने के लिए ले जाते हैं। जब हाथी बाहर जाते हैं तब उनके साथ हाथियों के दोनों बच्चे सावन और खुशी साथ होते हैं। आपको बता दे कि खुशी ने अपने जन्म के कुछ दिनों बाद ही अपनी माँ को खो दिया था। जिसके बाद खुशी का पूरा ख्याल उसकी नानी रखती है। साथ ही समय-समय पर उसके खाने-पीने का ख्याल हाथी घर में मौजूद वन विभाग के कर्मचारी भी रखते है। वन विभाग हाथी घर में मौजूद खुशी और सावन का ध्यान अपने बच्चों की तरह रखते हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here