Monday, April 22, 2024

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा: जिलाधिकारी

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक

मेरठ: बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी-प्रशासन व अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा।
बैठक एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इन्दिरापुरम औ. क्षेत्र में 700-800 मी. में डैन्स की सड़क एवं साईड पटरी पर टाईल्स के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों सुधार आदि की मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग में रू0 साढ़े तीन करोड़ से अधिक के 05 कार्य कराये जाने से समिति को अवगत कराया गया तथा इनमें से 04 कार्यो पर टैण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्तावित कार्यों को निविदा प्रक्रिया में होने से अवगत कराया गया। उपस्थित नगर आयुक्त महोदय द्वारा समिति को अवगत कराया कि 15 वे वित्त आयोग में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली मरम्मत, सुधार एवं निर्माण हेतु लगभग 05 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है जिन्हें नियमानुसार निविदा प्रक्रिया के बाद पूर्ण करा दिया जायेगा जिसकी सूची सभी एसोसिएशन को उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त शासन को औद्योगिक क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए रू026 करोड़ बजट की मांग की गई है जिसका अनुश्रवण भी सांसद/विधायकगण के माध्यम से कराया गया है।
ट्रांसपोर्टर नगर में यातायात समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी द्वारा एसपी-ट्रेफिक को प्रातः 08:10 बजे के बीच भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने/डायवर्ट करने के निर्देश दिये गये। परतापुर इण्ड.स्टेट मैन्यू. द्वारा परतापुर औ.क्षेत्र में 24 घण्टे जलती लाईट के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधीक्षण अभियंता, विद्युत को नवीन जिला विद्युत विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृति हेतु आपत्तियों के निस्तारण के साथ आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मै. नन्द मंगलम के विद्युत लाईन संयोजन के प्रकरण में उपस्थित अधि.अभि.-2 विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि इकाई का संयोजन ऊजीकृत करा दिया गया है।
मै.के.आर.इण्ड. के 12. कि.वा. के ऐक्सिस डिमाण्ड के प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उपायुक्त उद्योग, इकाईस्वामी एवं संबंधित अधिशासी अभियंता को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर एक त्रिपक्षीय वार्ता बैठक कर प्रकरण निस्तारित करायें। श्री सुमनेश अग्रवाल द्वारा औ.इकाईयों में विभागों के सर्वे/निरीक्षण में हो रहे उत्पीड़न के बारे में अवगत कराया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, बाट माप तोल विभाग, फैक्ट्री एक्ट विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं प्रमुख औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक वर्कशॉप उनकी अध्यक्षता में कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये गये जिससे उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान हो सके तथा विभागीय अधिकारी अपने विभाग की पॉलिसी के बारे में भी बता सके। बैठक का संचालन श्री दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, अधिशासी अभियंता, नगर निगम, क्षेत्रीय प्रबन्धक, अभियंता यूपीसीडा, एनसीआरटीसी के अधिकारी, सहायक अभियंता, मेरठ विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता, वि.वि. खण्ड-1, खण्ड-5 पश्चिमांचल वि.वि.नि.लि.मेरठ, एस.पी.-ट्रेफिक, अधिशासी अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक अभियंता, मेविप्रा, निरीक्षक बाट माप विभाग, एनसीआरटीसी के अधिकारी, उपायुक्त जीएसटी, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, एसिटेन्ट डायरेक्टर फैक्ट्री एवं औद्योगिक संगठनों से श्रीमती शरिता अग्रवाल, सचिव, वैस्टर्न यू.पी.चैम्बर, बोम्बे बाजार, सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए मेरठ चैप्टर, नितिन कपूर, सचिव, पीमा, रविन्द्र ऐलन, अध्यक्ष मिडफो, कमल ठाकुर, महामंत्री विश्वकर्मा इण्ड. एस्टेट, अश्वनी गुप्ता, मै.सीको इन्फ्राटैक, फरमानुद्दीन, अध्यक्ष कैंची कलस्टर, मेरठ, आशुतोष अग्रवाल सीडीपी-एमएसएमई, डी.के. शर्मा, अध्यक्ष बागपत इण्ड.एसोसिऐशन व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Latest News