- जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियो के साथ की बैठक
- जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अवैध वाहनो पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
मेरठ: बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अवैध वाहनो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने नगर निगम के अधिकारियो से टीम बनाकर पार्किंग स्थल को चिन्हित करने, बसो के लिए रूट निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पार्किंग के लिए अपनी निजी भूमि देना चाहता है, इस आशय की विज्ञप्ति समाचार पत्रो में जारी कर दी जाये।
उन्होने समस्त ईओ को अपनी नगर पंचायत/पालिका में वैध टैक्सी स्टैण्ड की जानकारी उपलब्ध कराने तथा ऐसी भूमि जो तालाब के रूप मे कागजो में दर्ज है, परन्तु मौके पर तालाब के स्वरूप में नहीं है उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही आयुष्मान भारत तथा पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा सीओ तथा एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा गया कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करें। सीओ तथा एसडीएम मौके पर जाकर यह सुनिश्चित कर लें कि जिन व्यक्तियो को खनन की अनुमति दी गयी है वह अनुमन्य से अधिक खनन न कर रहे हो। उन्होने मानक से अधिक आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज कम करने अथवा उतरवाकर स्कूल आदि को दान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त डा.अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी ट्रैफ़िक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी पीयूष कुमार, समस्त एसडीएम, आरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।