नजीबाबाद छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

0
233

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर: नजीबाबाद के लाला मग्गू शरण सरस्वती शिशु एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने छात्र संसद एवं शिशु भारती के चुनाव में विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, इसमें अध्यक्ष रियास चौहान, मंत्री कृष्ण कुमार व सेनापति पीयूष कुमार। विभागों के विभाग पदाधिकारियों ने भी शपथ ली। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं पूजा अर्चना के बाद किया गया। शपथ ग्रहण सराय चौकी इंचार्ज, पुलिस उपनिरीक्षक विकास कुमार ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नजीबाबाद चेयरमैन प्रत्याशी नकुल अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अनुज कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, भाविक मित्तल, ऋषि पाल सिंह, रितेश सेन नवीन चतुर्वेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, अजय पाल सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तोमर, दीप तायल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य विक्रम सिंह ने किया। विद्यालय परिवार के आचार्य ललन सिंह, संजीव कुमार, दुष्यंत कुमार, शशी कुमार, अजय कुमार, तेजराम सिंह, दिनेश कुमार, ममता, रजनी कुमारी, प्रीति भटनागर, कुमारी पिंकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here