छह माह से मानदेय नहीं मिलने पर आशा कार्यकत्रियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

0
235

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर: बिजनौर कोतवाली देहात ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों ने छह माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। आशा कार्यकत्रियों ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर वेतन दिलाये जाने की मांग की है। कोतवाली देहात ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकत्री व संगीनी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि छह माह से उन्हें वेतन न मिलने के कारण भूखा मरने की नौबत आ गई तथा किसी तरह वह उधार लेकर घर का खर्च चला रही है। उन्होंने डीएम से छह माह का वेतन दिलाये जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here