- विजेताओं को प्रोत्साहित करने स्वयं पहुंचे राजीव कुमार बिश्नोई, सीएमडी डीएचडीसीआईएल तथा प्रशांत कुश्वाहा अध्यक्ष आईकेसीए
बिजनौर: बिजनौर की पावन धरती पर साहस और रोमांच से भरे कयाकिंग एंड कैनोइंग तीन दिवसीय इन्टर स्टेट ओपन कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का भव्य रूप से समापन हुआ। कार्यक्रम में सीएमडी डीएचडीसीआईएल राजीव कुमार बिश्नोई, अध्यक्ष आईकेसीए, प्रशांत कुश्वाहा, सीईओ डी.के.सिंह, एसोसिएशन, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के पदाधिकारीगणों के अलावा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बिजनौर में पहली बार जिला प्रशासन के तत्वाधान भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली के सहयोग से 7 मई से 9 मई तक आयोजित स्थान पीली डेम जलाशय बिजनौर में तीन दिवसीय सीनियर पुरूष एवं महिला अंर्तराज्य केनॉय स्प्रिन्ट चैम्पियन शिप का सफलता पूर्वक समापन हो गया। समापन के साथ ही जिला बिजनौर में नियमित रूप से कयाकिंग एवं कैनोइंग की ट्रेनिंग के लिए स्थायी रूप से प्रशिक्षण केन्द्र बनाने की कार्यवाही जल्द शुरू कर दी जाएगी तथा प्रकृतिक वातारण से आच्छादित पीली डैम के आसपास पर्यटन की दृष्टि से पिकनिक स्पॉट, खेल एवं मनोरंजन पार्क का निर्माण भी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सीएमडी, डीएचडीसीआईएल राजीव कुमार बिश्नोई स्वयं ली गई है। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि पीली डैम की शानदार लोकेशन उनकी परिकल्पना से परे मिली और प्रतियोगिता की सफलता भी उनके लिए विस्मयकारक रही। उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा इस क्षेत्र को विकसित करने और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन को कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं तथा आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिल्सिला लगातार जारी रहेगा और वे स्वयं हर सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
अध्यक्ष, आईकेसीए, प्रशांत कुश्वाहा ने दिवसीय इन्टर स्टेट ओपन कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उत्साहित होते हुए कहा कि उनको पीली डैम के अलौकिक एवं प्राकृतिक वातावरण में होने वाले कम्पटीशन की प्रतिदिन उनके अधिकारियों द्वारा सूचनाएं मिलती रहीं, जिससे उनकी जिज्ञास्या बढ़ती रही, अनन्तः यहां आकर न केवल उनको यहां के वातावरण ने प्रभावित किया बल्कि निश्चित रूप से डैम पर कयाकिंग एवं कैनोइंग की राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्थान भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता निरन्तर जारी रहेगी तथा एसोसिएशन द्वारा स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने में भरपूर सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा माननीय अतिथिगणों को विशवास दिलाते हुए कहा कि जिला बिजनौर को विभिन्न खेलों एवं पर्यटन की हब बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। अन्त में उन्होंने उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं जन सामान्य का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
तीन दिवसीय इंटर स्टेट कैनोइंग स्प्रिंट्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें हरियाणा 3 गोल्ड 2 सिल्वर तीन ब्रोंज कुल 43 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, उत्तर प्रदेश दो गोल्ड 2 सिल्वर तीन ब्रांच कुल 36 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार कैनोइंग पुरुष वर्ग में गोवा एक गोल्ड 3 सिल्वर कुल 22 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा तथा पंजाब दो गोल्ड जीतकर दूसरे स्थान पर रहा कयाकिंग पुरुष वर्ग में पंजाब एक गोल्ड 2 सिल्वर दो ब्रांच कुल 20 अंक लेकर प्रथम तथा उत्तर प्रदेश दो गोल्ड 1 सिल्वर कुल 19 नंबर लेटर द्वितीय स्थान पर रहा।