Friday, January 24, 2025

लाक्षागृह गुरुकुल के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

Must read

बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल में बुधवार को हुए कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष में लक्की रावत प्रथम, वेदांश पाल द्वितीय, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में अंशु यादव प्रथम, वंश त्यागी द्वितीय, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष में आकाश कुमार प्रथम, अनिकेश द्वितीय, उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में प्रिंस सैनी प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद शास्त्री व आचार्य गुरुवचन शास्त्री ने स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। आचार्य देवेंद्र शास्त्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में विजय कुमार, संजीव मुलसम, राहुल त्यागी, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।