Saturday, January 25, 2025

ट्रेन के शौचालय में मृत मिला यात्री, दरवाजा तोड़कर निकाला शव

Must read

हापुड़। हापुड़ रेलवें स्टेशन पर बुधवार सुबह पहुंची एक ट्रेन के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पीएम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह दिल्ली जा रही बिहार के मुजफ्फरपुर से सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। एसी कोच में जब एक यात्री बाथरूम में जानें लगा, तो दरवाजा नहीं खुल सका। जिसकी सूचना जीआरपी को भेजी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो एक यात्री संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को बाहर निकाल पीएम को भेज दिया।