प्रबंध निदेशक ने किया विद्युत कार्यशाला का औचक निरीक्षण 

0
283

मेरठ: ग्रीष्म काल में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के मद्देनजर प्रबंध निर्देशक चैत्रा वी. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा शुक्रवार को विद्युत कार्यशाला मेरठ का औचक निरीक्षण किया गया और विद्युत ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग, मेंटेनेंस कार्यों का जायजा लिया। प्रबंध निदेशक के औचक निरीक्षण का उद्देश्य ट्रांसफार्मर की मेन्टेनेन्स और रख-रखाव से जुड़े कार्यों की वास्तविक स्थिति को परखना था।
निरीक्षण के दोरान उन्होंने ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग और मेन्टेनेन्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु कार्यशाला में सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों को अपनाकर ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए ।
निरीक्षण के दोरान अजय ओझा अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यशाला मंडल मेरठ, संजय गर्ग अधीक्षण अभियंता सामाग्री प्रबंधन, प्रवेश गिरी सहायक अभियंता विद्युत कार्यशाला खण्ड आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here