Monday, January 27, 2025

ग्राम चौपाल में अशिकारियों ने सुनी समस्याएं बरनावा दादरी व धनौरा सिल्वरनगर में हुआ आयोजन

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: शासन के गांव की समस्या गांव में समाधान अभियान के तहत शुक्रवार को बरनावा, दादरी व धनौरा सिल्वरनगर ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।
दादरी गांव में बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ (कृषि) रामबीर सिंह, ग्राम सचिव रविंद्र यादव व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की पेंशन राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। बरनावा गांव में सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी(पंचायत) अनिल कीर्तज, एडीओ संजय कुमार, एडीओ सत्यपाल सिंह व ग्राम सचिव गौरव राणा ने किसान सम्मान निधि के आठ पात्रों का समाधान कराया। इसके अलावा वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन के चार आवेदन लिए गए। उधर धनौरा सिल्वरनगर गांव में भी अधिकारियों ने समस्याएं सुनकर निस्तारण कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान थान सिंह, सचिव संजय कुमार, विजयपाल कश्यप, प्रवीण रुहेला, मोहित जैन, किरणपाल, जमशेद, राजेंद्र प्रसाद, सतीश, मोमीन, मास्टर अमित धामा, सत्यजीत यादव, दिनेश वर्मा, विनेश कुमार आदि मौजूद रहे।