डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने किया ऑनलाइन सत्संग

0
283

देश भर के अनुयायरियों को दी अवतार माह की बधाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: बरनावा आश्रम में पैरोल पर आए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अवतार दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन सत्संग किया, तथा देश भर से जुड़े अनुयायियों को गुरु अवतार दिवस की बधाई दी।
डेरा प्रमुख इस समय पैरोल पर बरनावा आश्रम में हैं। बरनावा डेरा आश्रम संस्थापक शाह सतनाम सिंह के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह देश भर में अपने अनुयायियों से ऑनलाइन जुड़कर रूबरू हुए। इस दौरान उन्होने डेरे द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में सहभागिता करने का अनुयायियों से आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान गुरमीत सिंह ने भजन भी सुनाया। जिस पर ऑनलाइन जुड़े अनुयायी नाचते झूमते रहे।
हुए रंगारंग कार्यक्रम
डेरा बरनावा आश्रम में अवतार माह के मदद्देनजर हरियाणा, राजस्थान सहित कई प्रांतों से आए कलाकारों ने संगीत की मधुर धुनों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अनुयायियों को मंत्रमुग्ध किया।
सिरसा में हुआ बड़ा आयोजन
शाह सतनाम सिंह के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में इस बार बरनावा के बजाय सिरसा में बड़ा आयोजन व भंडारा हुआ। जिसमें देश भर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। जिनसे लाइव जुड़कर डेरा प्रमुख रूबरू हुआ तथा अवतार माह की बधाई दी। वहां अनुयायियों ने भी नाच गाकर खुशियां मनाई। उधर बरनावा आश्रम में मौजूद सेवादारों ने भी खुशियां मनाई।
सीओ ने डेरा प्रबंधन को चेताया
बरनावा डेरा आश्रम पहुंचे सीओ डीके शर्मा ने अंदर व बाहर भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डेरा प्रबंधन से जुड़े सेवादारों को बुलाकर किसी भी सूरत में भीड़ नही जुटने देने के लिए चेताया। उन्होंने परिसर के बाहर मौजूद सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश आर्य व बिनौली इंस्पेक्टर सलीम अहमद को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए�

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here