Wednesday, February 19, 2025

चंदर सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने दीपावली उपलक्ष्य में बनाई रंगोली

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली। गढ़ी दुल्ला चंदर सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और दीपोत्सव की खुशियाँ मनाई |प्रधानाचार्य डॉ अंशु के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगता आयोजित की गई। कॉलेज के सचिव विनोद कुमार ने सभी रंगोलियों को सराहा तथा कहा कि, आपके हाथों से हमेशा समाज को रंग बिरंगी खुशियाँ मिलती रहें। ओर दीपावली के सुबह अवसर पर आप सभी अपने अपने घरों में इसी तरह की रंगोली बना कर घर खुशियां मनाएं। रंगोली प्रतियोगता में प्रथम विजेता बीए 2nd की छात्राएं, द्वितीय स्थान बीए फाइनल, व तृतीय स्थान बीए प्रथम की छात्राए रही । विजेता छात्राओं को सचिव विनोद कुमार ने पुरस्कृत कर शुभकामनाए दी।इस अवसर पर डॉ अर्शी खान, दीपा पाल, साक्षी उज्ज्वल, अंजली उज्ज्वल , रश्मि शर्मा, सुधीर कुमार, कपिल आदि उपस्थित रहे l