वरिष्ठ पत्रकार मुकेश साहू के निधन पर पत्रकारों ने की शोक सभा

0
314

झांसी:वरिष्ठ पत्रकार साथी मुकेश साहू के निधन पर पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में इलाईट चौराहा स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में अमर उजाला के पत्रकार मुकेश साहू के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई।
जिसमे पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके परिवार को धैर्य देने की कामना की। वही पत्रकारों ने अपने साथी मुकेश साहू के साथ बिताए गए बीते दिनों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, रवि शर्मा, हरिमोहन श्रीवास, त्रिपाठी, रिपु सूदन नामदेव,कुंदन सोलंकी, सुनील सुल्लेरे, रानू साहू, धीरज शिवहरे, दीपक जोहरी, प्रभात सक्सेना, श्याम रायकवार, प्रभात साहनी, तोसीफ कुरेशी, एहसान अली, विवेक राजोरिया, अतुल वर्मा, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा, रोहित झा, आमिर खान, सारस्वत, भूपेंद्र रायकवार, हर्ष शर्मा, अरविंद भार्गव, बृजेश परिहार, प्रदीप कुमार, समाजसेवी श्री राम नरवरिया, पुरकेश अमरिया, नवीन यादव, अमित रावत गोलू महाराज, दीप चंद्र चोबे, राकेश शर्मा, आफरीन, राज गौतम, मोजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here