नवांगतुक एसएसपी राजेश एस मीडिया से हुए रूबरू

0
304

झांसी:नवागंतुक एसएसपी राजेश एस ने स्पष्ट कहा की माफियाओं पर जो कार्यवाही की जा रही है वह लगातार जारी रहेगी। जनता को सुरक्षा प्रदान करना, भयमुक्त समाज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। अपराध को रोकने, मादक पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम लगाई जाएगी।जिले के एसएसपी पद का दायित्व संभालने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए राजेश एस ने प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाई जायेगी। शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर निस्तारण किया जायेगा, पीड़ित महिलाओं को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की जनपद में अवैध कारोबार या अपराधियों से सांठगांठ पाए जाने पर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। थानों में आने वाले फरियादियों की शिकायतों सुनकर निस्तारण करने का भी प्रयास किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मीडिया से अच्छा संवाद बनाए रखने, फर्जी खबरों का एनकाउंटर करने के लिए एक योजना बनाकर कार्य करेंगे।खुद का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडू के थू-थूकुड़ी के रहने वाले हैं और 2011 बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने कहा कि झांसी से उनका पुराना नाता है। वह वर्ष 2013-2014 में झांसी में प्रशिक्षण के दौरान पोस्टेड रह चुके है। उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान अपर्णा गांगुली के समय वह 2013-14 में सीओ टहरौली रहें है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here