अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्यवाही-सीओ प्रीति त्रिपाठी

0
284

बलिया:पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने बताया है कि सभी त्यौहारों को देखते हुए प्रत्येक थानों पर लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है। इसमें सभी धर्मों के लोगों से यह अपील किया जा रहा है कि त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। त्रिपाठी ने कहा कि जिले में पहले से धारा-144 लागू है इसका पालन करना अति आवश्यक है। इसके साथ अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई चल रही है। अगर जो इसी तरह की आपके संज्ञान में शांति व्यवस्था भंग करने वाली बात आती है तो तुरंत 112 पर कॉल कर अवगत कराएं। साथ ही हमें भी आप अवगत करा सकते हैं। कोई भी प्रोग्राम करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। नगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट, तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी बलिया से अनुमति लेनी होगी, बिना अनुमति के कोई भी प्रोग्राम नहीं होगा। शासन के गाइडलाइन से अनुसार त्यौहार मनाए जाएंगे। कानून से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here