बीजेपी द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिवस

0
294

झांसी: भाजपा नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। बीजेपी सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के बीच रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड टीकाकरण, कृत्रिम अंगों का वितरण, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित 16 कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह बात अशोक सिंह राजपूत जिला प्रभारी कानपुर देहात ने राम पैलेस गेस्ट हाउस में झींझक मंडल की बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में कहीं। जिला प्रभारी ने दिसंबर तक होने वाले नगर निकाय चुनाव में परिसीमन में दावे आपत्तियां दर्ज कराने के साथ मतदाता बढ़ाने तथा फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए कहा। अशोक राजपूत ने आने वाले समय में स्नातक तथा शिक्षक विधान परिषद को लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने वाले अभियान की समीक्षा भी की।बैठक में मौजूद बब्बन शर्मा,जितेंद्र द्विवेदी, श्याम मोहन दुबे ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुझाव दिए। बैठक में प्रमुख रूप से के पी सिंह, संगीता कोविंद, कन्हैया पोरवाल, अनमोल गुप्ता, अमित तिवारी, शिव कुमार, कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र पाल, अशोक कुमारी राजपूत, विनोद दुबे, राजकुमार पाल सहित मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here