सुभारती लॉ कॉलिज में लिट्रेररी क्लब का हुआ चयन

0
303

दिव्य विश्वास संवाददाता
मेरठ:सरदार पटेल सुभारती विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा लिट्रेररी क्लब की कार्यकारिणी का वर्ष 2022-23 हेतु चयन प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष सुभारती लॉ कॉलिज के मार्गदर्शन में किया गया।
लिट्रेरंरी क्लब की फैकल्टी कन्वीनर एना सिसौदिया द्वारा विधि विद्यार्थियों से कार्यकारिणी के गठन हेतु मांगे गए आवेदनों पर 15 आवेदन प्राप्त हुए थे, प्राप्त आवेदनों के आधार पर बी.ए.एल.एल.बी पंचम वर्ष की छात्रा शिवानी अग्रवाल, चतुर्थ वर्ष से प्रिया कुमारी, तृतीय वर्ष के छात्र पलक त्यागी का चयन किया गया। आवेदनों के साथ छात्र-छात्राओं से उनका लिट्रेररी क्लब की सदस्यता लेने के कारण त्रिसदस्यीय निर्णायक मण्डल पूछा गया एवं इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के जीवन वृत्त को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मण्डल द्वारा चारों छात्र/छात्राओं का चयन कार्यकारिणी हेतु किया गया। इस कल्ब का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त विभिन्न समसामायिक विषयों पर निबन्ध लेखन, कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता लेखन आदि विधाओं को बढाना है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here